-
1 शमूएल 18:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 अगले दिन शाऊल पर उसकी बुरी फितरत हावी हो गयी+ और परमेश्वर ने ऐसा होने दिया। उस दिन जब दाविद हमेशा की तरह शाऊल के घर में सुरमंडल बजा रहा था+ तो शाऊल अजीबो-गरीब हरकत* करने लगा। उसके हाथ में एक भाला था+ 11 और उसने यह सोचकर वह भाला दाविद की तरफ ज़ोर से फेंका+ कि मैं दाविद को दीवार में ठोंक दूँगा! उसने दो बार ऐसा किया, मगर दोनों बार दाविद बच निकला।
-
-
1 शमूएल 19:10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 शाऊल ने अपना भाला दाविद पर फेंका ताकि उसे दीवार पर ठोंक दे, मगर दाविद हट गया और भाला दीवार से जा लगा। उस रात दाविद शाऊल से बचकर भाग गया।
-