-
2 शमूएल 4:5-8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 बएरोती रिम्मोन के बेटे रेकाब और बानाह दोपहर के वक्त, जब बहुत गरमी होती है, ईशबोशेत के घर गए। ईशबोशेत घर में आराम कर रहा था। 6 वे दोनों घर के अंदर ऐसे गए मानो गेहूँ लेने आए हों। फिर उन्होंने+ ईशबोशेत के पेट में छुरा घोंप दिया और वहाँ से भाग गए। 7 जब वे दोनों घर के अंदर गए थे तब ईशबोशेत अपने सोने के कमरे में बिस्तर पर लेटा हुआ था। वहीं उन दोनों ने उसे मार डाला और उसका सिर काट लिया। वे उसका सिर लेकर पूरी रात अराबा जानेवाले रास्ते पर चलते हुए 8 हेब्रोन पहुँचे। वे ईशबोशेत+ का सिर लेकर राजा दाविद के पास आए और उससे कहने लगे, “देख, यह तेरे जानी दुश्मन शाऊल+ के बेटे ईशबोशेत का सिर है! आज यहोवा ने हमारे मालिक राजा की तरफ से शाऊल और उसके वंशजों से बदला लिया है।”
-