उत्पत्ति 27:41 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 41 इसके बाद से एसाव अपने मन में याकूब के लिए नफरत पालने लगा, क्योंकि याकूब ने पिता से आशीर्वाद ले लिया था।+ एसाव खुद से कहता था, “बस कुछ ही समय की बात है, मेरे पिता की मौत हो जाएगी,*+ फिर मैं अपने भाई याकूब को जान से मार डालूँगा।” भजन 7:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 उसे देख जिसकी कोख में दुष्टता पलती है,उसे फसाद का गर्भ ठहरता है, वह झूठ को जन्म देता है।+ नीतिवचन 18:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 नाराज़ भाई को मनाना, मज़बूत शहर को जीतने से कहीं ज़्यादा मुश्किल है+और झगड़े किले के बंद दरवाज़े* जैसे होते हैं।+
41 इसके बाद से एसाव अपने मन में याकूब के लिए नफरत पालने लगा, क्योंकि याकूब ने पिता से आशीर्वाद ले लिया था।+ एसाव खुद से कहता था, “बस कुछ ही समय की बात है, मेरे पिता की मौत हो जाएगी,*+ फिर मैं अपने भाई याकूब को जान से मार डालूँगा।”
19 नाराज़ भाई को मनाना, मज़बूत शहर को जीतने से कहीं ज़्यादा मुश्किल है+और झगड़े किले के बंद दरवाज़े* जैसे होते हैं।+