2 शमूएल 13:39 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 39 जब इतना लंबा समय बीत गया तो राजा दाविद अबशालोम से जाकर मिलने के लिए तरसने लगा। वह अब तक अम्नोन की मौत के गम से उबर चुका था।* 2 शमूएल 18:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 यह खबर सुनकर राजा को गहरा सदमा पहुँचा। वह फाटक की ऊपरवाली कोठरी में चला गया और रोने लगा। वह ऊपर चढ़ते वक्त रो-रोकर कह रहा था, “हाय! मेरे बेटे अबशालोम, मेरे बेटे! काश, तेरे बदले मेरी मौत हो जाती! हाय! मेरे बेटे अबशालोम, मेरे बेटे!”+ 2 शमूएल 19:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 जब लोगों ने सुना कि राजा शोक मना रहा है तो वे भी जीत* का जश्न मनाने के बजाय मातम मनाने लगे।
39 जब इतना लंबा समय बीत गया तो राजा दाविद अबशालोम से जाकर मिलने के लिए तरसने लगा। वह अब तक अम्नोन की मौत के गम से उबर चुका था।*
33 यह खबर सुनकर राजा को गहरा सदमा पहुँचा। वह फाटक की ऊपरवाली कोठरी में चला गया और रोने लगा। वह ऊपर चढ़ते वक्त रो-रोकर कह रहा था, “हाय! मेरे बेटे अबशालोम, मेरे बेटे! काश, तेरे बदले मेरी मौत हो जाती! हाय! मेरे बेटे अबशालोम, मेरे बेटे!”+