2 शमूएल 12:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 अब देख, तेरे घर से तलवार कभी नहीं हटेगी+ क्योंकि तूने मुझे तुच्छ जाना और हित्ती उरियाह की पत्नी को अपनी पत्नी बना लिया।’ 2 शमूएल 17:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 तब अबशालोम और इसराएल के सभी आदमियों ने कहा, “एरेकी हूशै की सलाह अहीतोपेल की सलाह से ज़्यादा अच्छी है!”+ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यहोवा ने ठान लिया था* कि वह अहीतोपेल की बढ़िया सलाह को नाकाम कर देगा+ ताकि यहोवा अबशालोम पर कहर ढा सके।+ 2 शमूएल 19:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 योआब को बताया गया कि अबशालोम के लिए राजा बहुत रो रहा है और मातम मना रहा है।+ नीतिवचन 19:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 मूर्ख बेटा अपने पिता पर मुसीबत लाता है+और झगड़ालू* पत्नी टपकती छत जैसी होती है।+
10 अब देख, तेरे घर से तलवार कभी नहीं हटेगी+ क्योंकि तूने मुझे तुच्छ जाना और हित्ती उरियाह की पत्नी को अपनी पत्नी बना लिया।’
14 तब अबशालोम और इसराएल के सभी आदमियों ने कहा, “एरेकी हूशै की सलाह अहीतोपेल की सलाह से ज़्यादा अच्छी है!”+ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यहोवा ने ठान लिया था* कि वह अहीतोपेल की बढ़िया सलाह को नाकाम कर देगा+ ताकि यहोवा अबशालोम पर कहर ढा सके।+