-
2 शमूएल 14:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 अब सरूयाह के बेटे योआब+ को पता चला कि राजा का मन अबशालोम के लिए तरस रहा है।+ 2 इसलिए योआब ने तकोआ+ से एक औरत को बुलवाया जो बहुत होशियार थी। उसने उस औरत से गुज़ारिश की, “तू शोक मनाने का ढोंग करना। मातम के कपड़े पहनना और शरीर पर तेल मत मलना।+ तू ऐसे पेश आना जैसे तू लंबे समय से किसी की मौत का मातम मना रही हो। 3 तू राजा के पास जाना और उससे ये-ये कहना।” फिर योआब ने औरत को बताया कि उसे क्या-क्या कहना है।
-