निर्गमन 22:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 तुम परमेश्वर की निंदा मत करना+ और न ही अपने लोगों के किसी प्रधान* की निंदा करना।+ सभोपदेशक 10:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 अपने मन में* भी राजा को मत कोसना*+ और न अपने कमरे में जब तू अकेला हो, किसी दौलतमंद को कोसना। क्या पता कोई चिड़िया वह बात उन तक पहुँचा दे या कोई उड़नेवाला जीव उनके सामने तेरी बात दोहरा दे।
20 अपने मन में* भी राजा को मत कोसना*+ और न अपने कमरे में जब तू अकेला हो, किसी दौलतमंद को कोसना। क्या पता कोई चिड़िया वह बात उन तक पहुँचा दे या कोई उड़नेवाला जीव उनके सामने तेरी बात दोहरा दे।