-
2 शमूएल 9:3-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 राजा ने उससे पूछा, “क्या शाऊल के घराने में से कोई अब तक बचा है? मैं उस पर कृपा* करना चाहता हूँ, ठीक जैसे परमेश्वर करता है।” सीबा ने राजा से कहा, “योनातान का एक बेटा ज़िंदा है। वह दोनों पैरों से लाचार* है।”+ 4 राजा ने कहा, “वह कहाँ है?” सीबा ने कहा, “वह लो-देबार में रहता है, अम्मीएल के बेटे माकीर के घर में।”+
5 राजा दाविद ने फौरन अपने आदमियों को लो-देबार में अम्मीएल के बेटे माकीर के घर भेजा और वे योनातान के बेटे को वहाँ से ले आए।
-