30 अगर कोई किसी को मार डालता है, तो उसे गवाहों के बयान पर+ ही कातिल ठहराकर मौत की सज़ा दी जाए।+ लेकिन किसी को भी सिर्फ एक गवाह के बयान पर मौत की सज़ा न दी जाए।
33 तुम जिस देश में रहते हो उसकी ज़मीन दूषित मत करना, क्योंकि जब खून बहाया जाता है तो देश दूषित हो जाता है।+ और देश में जो खून बहाया जाता है उसके लिए कोई प्रायश्चित नहीं, सिवा इसके कि जिसने खून बहाया है उसका खून बहाया जाए।+