-
भजन 18:7-12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 तब धरती काँपने लगी, बुरी तरह डोलने लगी,+
पहाड़ों की नींव हिल गयी,
उनमें भयानक हलचल हुई क्योंकि उसका क्रोध भड़क उठा था।+
8 उसके नथनों से धुआँ उठने लगा,
मुँह से भस्म करनेवाली आग निकलने लगी,+
उसके पास से दहकते अंगारे बरसने लगे।
10 वह एक करूब पर सवार होकर उड़ता हुआ आया।+
वह एक स्वर्गदूत* के पंखों पर सवार होकर तेज़ी से नीचे आया।+
12 उसके सामने ऐसा तेज था कि बादल फट गए,
उनसे ओले और धधकते अंगारे बरसने लगे।
-