-
2 शमूएल 22:8-16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 धरती काँपने लगी, बुरी तरह डोलने लगी,+
आकाश की नींव हिल गयी,+
उसमें भयानक हलचल हुई क्योंकि उसका क्रोध भड़क उठा था।+
9 उसके नथनों से धुआँ उठने लगा,
मुँह से भस्म करनेवाली आग निकलने लगी,+
उसके पास से दहकते अंगारे बरसने लगे।
11 वह एक करूब पर सवार होकर+ उड़ता हुआ आया।
वह एक स्वर्गदूत*+ के पंखों पर दिखायी दिया।
13 उसके सामने ऐसा तेज था कि धधकते अंगारे निकल रहे थे।
-