निर्गमन 19:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 तीसरे दिन सुबह तेज़ गरजन होने लगा और बिजली चमकने लगी। पहाड़ पर एक घना बादल+ दिखायी दिया और नरसिंगे की ज़ोरदार आवाज़ सुनायी दी। छावनी में सब लोग डर के मारे थरथराने लगे।+ 1 शमूएल 2:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 यहोवा उन सबको चूर-चूर कर देगा जो उससे लड़ते हैं,*+वह स्वर्ग से उन पर गरजेगा।+ यहोवा धरती के कोने-कोने तक न्याय करेगा,+वह अपने राजा को ताकत देगा+और अपने अभिषिक्त का सींग ऊँचा करेगा।”*+
16 तीसरे दिन सुबह तेज़ गरजन होने लगा और बिजली चमकने लगी। पहाड़ पर एक घना बादल+ दिखायी दिया और नरसिंगे की ज़ोरदार आवाज़ सुनायी दी। छावनी में सब लोग डर के मारे थरथराने लगे।+
10 यहोवा उन सबको चूर-चूर कर देगा जो उससे लड़ते हैं,*+वह स्वर्ग से उन पर गरजेगा।+ यहोवा धरती के कोने-कोने तक न्याय करेगा,+वह अपने राजा को ताकत देगा+और अपने अभिषिक्त का सींग ऊँचा करेगा।”*+