1 शमूएल 7:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 शमूएल होम-बलि चढ़ा ही रहा था कि तभी पलिश्ती इसराएल से लड़ने उनकी तरफ बढ़ने लगे। तब उस दिन यहोवा ने आकाश से पलिश्तियों पर ज़ोर का गरजन करवाया+ और उन्हें उलझन में डाल दिया।+ और वे इसराएल से हार गए।+ 2 शमूएल 22:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 फिर स्वर्ग से यहोवा गरजने लगा,+परम-प्रधान ने अपनी बुलंद आवाज़ सुनायी।+ भजन 18:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 फिर स्वर्ग में यहोवा गरजने लगा,+परम-प्रधान ने अपनी बुलंद आवाज़ सुनायी,+तब ओले और धधकते अंगारे बरसने लगे।
10 शमूएल होम-बलि चढ़ा ही रहा था कि तभी पलिश्ती इसराएल से लड़ने उनकी तरफ बढ़ने लगे। तब उस दिन यहोवा ने आकाश से पलिश्तियों पर ज़ोर का गरजन करवाया+ और उन्हें उलझन में डाल दिया।+ और वे इसराएल से हार गए।+
13 फिर स्वर्ग में यहोवा गरजने लगा,+परम-प्रधान ने अपनी बुलंद आवाज़ सुनायी,+तब ओले और धधकते अंगारे बरसने लगे।