भजन 18:16-19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 उसने ऊपर से हाथ बढ़ाकर मुझे थाम लिया,गहरे पानी से खींचकर बाहर निकाल लिया।+ 17 उसने मुझे ताकतवर दुश्मन से छुड़ाया,+उन लोगों से जो मुझसे नफरत करते थे, मुझसे ज़्यादा ताकतवर थे।+ 18 वे मेरी मुसीबत के दिन मुझ पर टूट पड़े,+लेकिन यहोवा मेरा सहारा था। 19 वह मुझे निकालकर एक महफूज़* जगह ले आया,उसने मुझे दुश्मनों से छुड़ाया क्योंकि वह मुझसे खुश था।+ भजन 124:2-4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 “अगर यहोवा हमारे साथ न होता,+तो जब लोगों ने हम पर हमला किया,+ 3 जब उनके गुस्से की आग हम पर भड़की,+तब वे हमें ज़िंदा ही निगल चुके होते।+ 4 तब उमड़ता पानी हमें बहा ले गया होता,नदी हम पर चढ़ आती।+ भजन 144:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 ऊपर से अपने हाथ बढ़ा,मुझे उफनते पानी से निकाल ले,परदेसियों के हाथ* से मुझे छुड़ा ले,+
16 उसने ऊपर से हाथ बढ़ाकर मुझे थाम लिया,गहरे पानी से खींचकर बाहर निकाल लिया।+ 17 उसने मुझे ताकतवर दुश्मन से छुड़ाया,+उन लोगों से जो मुझसे नफरत करते थे, मुझसे ज़्यादा ताकतवर थे।+ 18 वे मेरी मुसीबत के दिन मुझ पर टूट पड़े,+लेकिन यहोवा मेरा सहारा था। 19 वह मुझे निकालकर एक महफूज़* जगह ले आया,उसने मुझे दुश्मनों से छुड़ाया क्योंकि वह मुझसे खुश था।+
2 “अगर यहोवा हमारे साथ न होता,+तो जब लोगों ने हम पर हमला किया,+ 3 जब उनके गुस्से की आग हम पर भड़की,+तब वे हमें ज़िंदा ही निगल चुके होते।+ 4 तब उमड़ता पानी हमें बहा ले गया होता,नदी हम पर चढ़ आती।+