भजन 18:47 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 47 सच्चा परमेश्वर मेरी तरफ से बदला लेता है,+देश-देश के लोगों को मेरे अधीन कर देता है। भजन 110:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 110 यहोवा ने मेरे प्रभु से कहा, “तू तब तक मेरे दाएँ हाथ बैठ,+जब तक कि मैं तेरे दुश्मनों को तेरे पाँवों की चौकी न बना दूँ।”+ भजन 144:1, 2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 144 मेरी चट्टान+ यहोवा की तारीफ हो,जो मेरे हाथों को युद्ध का कौशल सिखाता है,मेरी उँगलियों को लड़ने की तालीम देता है।+ 2 वह मुझसे प्यार* करता है,वह मेरा मज़बूत गढ़ है,मेरा ऊँचा गढ़ और मेरा छुड़ानेवाला है,वह मेरी ढाल है और उसी में मैंने आसरा लिया है,+वही है जो देश-देश के लोगों को मेरे अधीन कर देता है।+
110 यहोवा ने मेरे प्रभु से कहा, “तू तब तक मेरे दाएँ हाथ बैठ,+जब तक कि मैं तेरे दुश्मनों को तेरे पाँवों की चौकी न बना दूँ।”+
144 मेरी चट्टान+ यहोवा की तारीफ हो,जो मेरे हाथों को युद्ध का कौशल सिखाता है,मेरी उँगलियों को लड़ने की तालीम देता है।+ 2 वह मुझसे प्यार* करता है,वह मेरा मज़बूत गढ़ है,मेरा ऊँचा गढ़ और मेरा छुड़ानेवाला है,वह मेरी ढाल है और उसी में मैंने आसरा लिया है,+वही है जो देश-देश के लोगों को मेरे अधीन कर देता है।+