नीतिवचन 29:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 जब नेक लोगों का बोलबाला होता है तो लोग खुशियाँ मनाते हैं,मगर जब दुष्ट का राज होता है तो लोग आहें भरते हैं।+ यशायाह 9:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 उसकी हुकूमत* बढ़ती जाएगीऔर शांति का अंत नहीं होगा।+ वह अपने राज में दाविद की राजगद्दी पर बैठेगा,+वह अपना राज मज़बूती से कायम करेगा,+वह अब से हमेशा तकन्याय और नेकी से उसे सँभाले रहेगा।+ सेनाओं का परमेश्वर यहोवा अपने जोश के कारण ऐसा ज़रूर करेगा। यशायाह 32:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 32 देखो! राजा+ नेकी से राज करेगा+और हाकिम न्याय से शासन करेंगे।
2 जब नेक लोगों का बोलबाला होता है तो लोग खुशियाँ मनाते हैं,मगर जब दुष्ट का राज होता है तो लोग आहें भरते हैं।+
7 उसकी हुकूमत* बढ़ती जाएगीऔर शांति का अंत नहीं होगा।+ वह अपने राज में दाविद की राजगद्दी पर बैठेगा,+वह अपना राज मज़बूती से कायम करेगा,+वह अब से हमेशा तकन्याय और नेकी से उसे सँभाले रहेगा।+ सेनाओं का परमेश्वर यहोवा अपने जोश के कारण ऐसा ज़रूर करेगा।