उत्पत्ति 49:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 जब तक शीलो* न आए,+ तब तक यहूदा के हाथ से राजदंड नहीं छूटेगा,+ न ही उसके पैरों के बीच से हाकिम की लाठी दूर होगी। देश-देश के लोग उसकी आज्ञा मानेंगे।+ भजन 2:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 वह उनसे कहेगा, “अपने पवित्र पहाड़ सिय्योन+ परमैंने अपने ठहराए राजा को राजगद्दी पर बिठाया है।”+ लूका 1:32, 33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 32 वह महान होगा+ और परम-प्रधान का बेटा कहलाएगा+ और यहोवा* परमेश्वर उसके पुरखे दाविद की राजगद्दी उसे देगा।+ 33 वह राजा बनकर याकूब के घराने पर हमेशा तक राज करेगा और उसके राज का कभी अंत नहीं होगा।”+ यूहन्ना 1:49 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 49 तब नतनएल ने उससे कहा, “गुरु, तू परमेश्वर का बेटा है, इसराएल का राजा है।”+
10 जब तक शीलो* न आए,+ तब तक यहूदा के हाथ से राजदंड नहीं छूटेगा,+ न ही उसके पैरों के बीच से हाकिम की लाठी दूर होगी। देश-देश के लोग उसकी आज्ञा मानेंगे।+
32 वह महान होगा+ और परम-प्रधान का बेटा कहलाएगा+ और यहोवा* परमेश्वर उसके पुरखे दाविद की राजगद्दी उसे देगा।+ 33 वह राजा बनकर याकूब के घराने पर हमेशा तक राज करेगा और उसके राज का कभी अंत नहीं होगा।”+