भजन 103:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 यहोवा दयालु और करुणा से भरा है,+क्रोध करने में धीमा और अटल प्यार से भरपूर है।+ भजन 119:156 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 156 हे यहोवा, तू बड़ा दयालु है।+ अपने न्याय के मुताबिक मेरी जान की हिफाज़त कर।