-
1 इतिहास 21:18-23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 तब यहोवा के स्वर्गदूत ने गाद+ से कहा कि वह दाविद से कहे कि वह ऊपर जाए और यबूसी ओरनान के खलिहान में यहोवा के लिए एक वेदी खड़ी करे।+ 19 तब दाविद ऊपर गया, ठीक जैसे गाद ने यहोवा के नाम से उसे बताया था। 20 इस बीच जब ओरनान पीछे मुड़ा तो उसने स्वर्गदूत को देखा। उसके साथ उसके जो चार बेटे थे वे जाकर छिप गए। उस समय ओरनान गेहूँ दाँव रहा था। 21 जब दाविद ओरनान के यहाँ गया तो दाविद को देखते ही वह खलिहान से बाहर आया और उसके पास गया। उसने दाविद के सामने मुँह के बल ज़मीन पर गिरकर उसे प्रणाम किया। 22 दाविद ने ओरनान से कहा, “मुझे इस खलिहान की ज़मीन बेच दे* ताकि मैं यहाँ यहोवा के लिए एक वेदी बनाऊँ। तू मुझसे इसकी पूरी कीमत ले ताकि लोगों पर जो कहर आ पड़ा है वह बंद हो जाए।”+ 23 मगर ओरनान ने दाविद से कहा, “मेरे मालिक राजा, इसे अपनी ज़मीन समझ ले। तू इसे ले ले और तुझे जो अच्छा लगे वह कर। मैं तुझे होम-बलियों के लिए बैल, जलाने की लकड़ी के लिए दाँवने की पटिया+ और अनाज के चढ़ावे के लिए गेहूँ देता हूँ। यह सब मैं तुझे देता हूँ।”
-