वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • 2 शमूएल 24:18-23
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 18 इसलिए उस दिन गाद दाविद के पास आया और उससे कहा, “ऊपर जा और यबूसी अरौना के खलिहान में यहोवा के लिए एक वेदी खड़ी कर।”+ 19 तब दाविद ऊपर गया, ठीक जैसे यहोवा ने गाद के ज़रिए उसे आज्ञा दी थी। 20 जब अरौना ने राजा और उसके सेवकों को अपनी तरफ आते देखा, तो वह फौरन उनके पास गया और राजा के सामने मुँह के बल ज़मीन पर गिरकर उसे प्रणाम किया। 21 फिर अरौना ने पूछा, “मैं अपने मालिक राजा की क्या सेवा कर सकता हूँ?” दाविद ने कहा, “मैं तुझसे यह खलिहान खरीदने आया हूँ क्योंकि मैं यहाँ यहोवा के लिए एक वेदी बनाना चाहता हूँ ताकि लोगों पर जो कहर आ पड़ा है वह बंद हो जाए।”+ 22 अरौना ने कहा, “मेरा मालिक राजा यह खलिहान ले ले और बलिदान के लिए भी उसे जो कुछ अच्छा लगे* वह ले ले। देख, यहाँ होम-बलि के लिए बैल हैं और जलाने की लकड़ी के लिए दाँवने की पटिया और जुआ भी है। 23 अरौना ये सब राजा को देता है।” इसके बाद अरौना ने राजा से कहा, “तेरा परमेश्‍वर यहोवा तुझ पर कृपा करे।”

  • 2 इतिहास 3:1
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 3 फिर सुलैमान ने यरूशलेम में मोरिया पहाड़+ पर यहोवा के लिए भवन बनाने का काम शुरू किया,+ जहाँ यहोवा उसके पिता दाविद के सामने प्रकट हुआ था।+ यह जगह यबूसी ओरनान के खलिहान में थी जो दाविद ने तैयार की थी।+

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें