1 शमूएल 21:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 उस दिन दाविद वहाँ से निकलकर चला गया। शाऊल से भागते-भागते+ वह गत के राजा आकीश+ के यहाँ पहुँचा। 1 शमूएल 27:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 इसलिए दाविद अपने 600 आदमियों+ को लेकर गत के राजा आकीश+ के पास चला गया जो माओक का बेटा था।