-
2 इतिहास 1:3-6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 फिर सुलैमान और पूरी मंडली के लोग गिबोन की ऊँची जगह गए,+ क्योंकि वहीं सच्चे परमेश्वर की भेंट का तंबू था जिसे यहोवा के सेवक मूसा ने वीराने में बनाया था। 4 मगर सच्चे परमेश्वर के संदूक को दाविद किरयत-यारीम+ से उस जगह ले आया था जो उसने संदूक के लिए तैयार की थी। दाविद ने संदूक के लिए यरूशलेम में एक तंबू खड़ा किया था।+ 5 और ताँबे की वेदी,+ जो ऊरी के बेटे और हूर के पोते बसलेल+ ने बनायी थी, यहोवा के पवित्र डेरे के सामने रखी गयी थी। इसी वेदी के सामने सुलैमान और मंडली के लोग प्रार्थना करते थे।* 6 अब सुलैमान ने वहाँ यहोवा के सामने बलिदान चढ़ाए। उसने भेंट के तंबू के पास ताँबे की वेदी पर 1,000 होम-बलियाँ चढ़ायीं।+
-