3राजा सुलैमान ने मिस्र के राजा फिरौन से रिश्तेदारी की। उसने फिरौन की बेटी से शादी की+ और उसे दाविदपुर+ ले आया। सुलैमान ने उसे तब तक दाविदपुर में रखा जब तक कि उसने अपने लिए एक महल, यहोवा का भवन+ और यरूशलेम की शहरपनाह बनाने का काम पूरा न कर लिया।+
11 सुलैमान फिरौन की बेटी+ को दाविदपुर से उस महल में ले आया जो उसने उसके लिए बनवाया था+ क्योंकि उसने कहा, “भले ही वह मेरी पत्नी है, मगर वह इसराएल के राजा दाविद के महल में नहीं रह सकती क्योंकि जिन जगहों पर यहोवा का संदूक आया है वे पवित्र हैं।”+