-
व्यवस्थाविवरण 7:3, 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 तुम उनके साथ शादी के ज़रिए रिश्तेदारी न करना। न अपनी बेटियाँ उनके बेटों के लिए देना और न उनकी बेटियाँ अपने बेटों के लिए लेना,+ 4 क्योंकि वे तुम्हारे बच्चों को बहका देंगे और तुम्हारे बच्चे मुझसे मुँह मोड़ लेंगे और दूसरे देवताओं की सेवा करने लगेंगे।+ तब यहोवा के क्रोध की ज्वाला तुम पर भड़क उठेगी और वह पल-भर में तुम्हें मिटा देगा।+
-
-
नहेमायाह 13:25-27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 इसलिए मैंने उन यहूदियों को झिड़का और ज़बरदस्त फटकार लगायी। मैंने उनमें से कुछ को पिटवाया,+ उनके सिर के बाल नुचवाए और उनसे कहा, “परमेश्वर के सामने शपथ खाओ कि तुम उनकी बेटियों से शादी नहीं करोगे और न ही अपने बेटे-बेटियों की शादी उनके बेटे-बेटियों से करवाओगे।+ 26 क्या इसी वजह से इसराएल के राजा सुलैमान ने पाप नहीं किया था? सारे राष्ट्रों में उसके जैसा राजा कोई नहीं था।+ परमेश्वर ने सुलैमान को पूरे इसराएल पर राजा ठहराया क्योंकि वह उससे प्यार करता था।+ मगर दूसरे देशों से आयी सुलैमान की पत्नियों ने उसे बहका दिया और उससे पाप करवाया।+ 27 और अब तुम भी दूसरे देशों की औरतों से शादी करके अपने परमेश्वर के साथ विश्वासघात कर रहे हो।+ यह कितनी घिनौनी बात है!”
-