निर्गमन 40:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 इसके बाद उसने गवाही की पटियाएँ लीं+ और उन्हें संदूक के अंदर रखा,+ संदूक में उसके डंडे लगाए+ और उसके ऊपर ढकना+ रख दिया।+ व्यवस्थाविवरण 10:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 फिर मैं पहाड़ से नीचे उतर आया+ और मैंने वे पटियाएँ उस संदूक में रख दीं जैसे यहोवा ने मुझे आज्ञा दी थी। और वे पटियाएँ उसी संदूक में रखी रहीं।
20 इसके बाद उसने गवाही की पटियाएँ लीं+ और उन्हें संदूक के अंदर रखा,+ संदूक में उसके डंडे लगाए+ और उसके ऊपर ढकना+ रख दिया।+
5 फिर मैं पहाड़ से नीचे उतर आया+ और मैंने वे पटियाएँ उस संदूक में रख दीं जैसे यहोवा ने मुझे आज्ञा दी थी। और वे पटियाएँ उसी संदूक में रखी रहीं।