निर्गमन 20:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 तुम मेरे लिए मिट्टी की एक वेदी बनाना जिस पर अपनी भेड़-बकरियों और गाय-बैलों की होम-बलि और शांति-बलि चढ़ाना। मैं जो भी जगह चुनूँगा कि वहाँ मेरा नाम याद किया जाए,+ वहाँ मैं तुम्हारे पास आऊँगा और तुम्हें आशीष दूँगा। 2 शमूएल 7:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 वही मेरे नाम की महिमा के लिए एक भवन बनाएगा+ और मैं उसकी राजगद्दी सदा के लिए मज़बूती से कायम करूँगा।+
24 तुम मेरे लिए मिट्टी की एक वेदी बनाना जिस पर अपनी भेड़-बकरियों और गाय-बैलों की होम-बलि और शांति-बलि चढ़ाना। मैं जो भी जगह चुनूँगा कि वहाँ मेरा नाम याद किया जाए,+ वहाँ मैं तुम्हारे पास आऊँगा और तुम्हें आशीष दूँगा।
13 वही मेरे नाम की महिमा के लिए एक भवन बनाएगा+ और मैं उसकी राजगद्दी सदा के लिए मज़बूती से कायम करूँगा।+