भजन 51:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 देख! मैं जन्म से ही पाप का दोषी हूँ,जब मैं माँ के गर्भ में पड़ा तब से मुझमें पाप है।*+ भजन 130:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 हे याह,* अगर तू हमारे गुनाहों पर ही नज़र रखता,*तो हे यहोवा, तेरे सामने कौन खड़ा रह सकता?+ सभोपदेशक 7:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 धरती पर ऐसा कोई नेक इंसान नहीं, जो हमेशा अच्छे काम करता है और कभी पाप नहीं करता।+ रोमियों 3:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 इसलिए कि सबने पाप किया है और वे परमेश्वर के शानदार गुण* दिखाने में नाकाम रहे हैं।+ 1 यूहन्ना 1:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 अगर हम कहें, “हमारे अंदर पाप नहीं है,” तो हम खुद को धोखा दे रहे हैं+ और सच्चाई हमारे अंदर नहीं है।