भजन 31:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 हे परमेश्वर, तेरी भलाई अपार है!+ यह तूने उनके लिए रख छोड़ी है जो तेरा डर मानते हैं+और जो तेरी पनाह लेते हैं, उनके साथ तूने सबके देखते भलाई की है।+ यशायाह 63:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मैं यहोवा के अटल प्यार का ऐलान करूँगा,यहोवा के उन कामों का बखान करूँगा जो तारीफ के लायक हैं,क्योंकि यहोवा ने हमारे लिए क्या-कुछ नहीं किया।+अपनी दया और महान अटल प्यार की वजह से,उसने इसराएल के घराने पर बहुत उपकार किए हैं। यिर्मयाह 31:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 वे आएँगे और सिय्योन की चोटी पर खुशी से जयजयकार करेंगे,+उनके चेहरे दमक उठेंगे क्योंकि यहोवा उनके साथ भलाई करेगा,*उन्हें अनाज, नयी दाख-मदिरा+ और तेल देगा,उनकी भेड़-बकरियों और मवेशियों के बहुत-से बच्चे होंगे।+ वे अच्छी तरह सिंचे हुए बाग की तरह होंगे+और फिर कभी कमज़ोर नहीं होंगे।”+
19 हे परमेश्वर, तेरी भलाई अपार है!+ यह तूने उनके लिए रख छोड़ी है जो तेरा डर मानते हैं+और जो तेरी पनाह लेते हैं, उनके साथ तूने सबके देखते भलाई की है।+
7 मैं यहोवा के अटल प्यार का ऐलान करूँगा,यहोवा के उन कामों का बखान करूँगा जो तारीफ के लायक हैं,क्योंकि यहोवा ने हमारे लिए क्या-कुछ नहीं किया।+अपनी दया और महान अटल प्यार की वजह से,उसने इसराएल के घराने पर बहुत उपकार किए हैं।
12 वे आएँगे और सिय्योन की चोटी पर खुशी से जयजयकार करेंगे,+उनके चेहरे दमक उठेंगे क्योंकि यहोवा उनके साथ भलाई करेगा,*उन्हें अनाज, नयी दाख-मदिरा+ और तेल देगा,उनकी भेड़-बकरियों और मवेशियों के बहुत-से बच्चे होंगे।+ वे अच्छी तरह सिंचे हुए बाग की तरह होंगे+और फिर कभी कमज़ोर नहीं होंगे।”+