1 राजा 9:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 यह उन लोगों के कामों का ब्यौरा है जिन्हें राजा सुलैमान ने जबरन मज़दूरी पर लगाया था।+ उन्होंने यहोवा का भवन,+ सुलैमान का राजमहल, टीला,*+ यरूशलेम की शहरपनाह, साथ ही हासोर,+ मगिद्दो+ और गेजेर शहर+ बनाए। 1 राजा 9:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 मगर फिरौन की बेटी+ दाविदपुर+ छोड़कर उस महल में रहने लगी जो सुलैमान ने उसके लिए बनवाया था। फिर सुलैमान ने टीला* बनवाया।+
15 यह उन लोगों के कामों का ब्यौरा है जिन्हें राजा सुलैमान ने जबरन मज़दूरी पर लगाया था।+ उन्होंने यहोवा का भवन,+ सुलैमान का राजमहल, टीला,*+ यरूशलेम की शहरपनाह, साथ ही हासोर,+ मगिद्दो+ और गेजेर शहर+ बनाए।
24 मगर फिरौन की बेटी+ दाविदपुर+ छोड़कर उस महल में रहने लगी जो सुलैमान ने उसके लिए बनवाया था। फिर सुलैमान ने टीला* बनवाया।+