-
न्यायियों 9:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 फिर ऐसा हुआ कि यरुब्बाल का बेटा अबीमेलेक,+ शेकेम में अपने मामाओं के पास आया। उसने उनसे और अपने नाना के घराने के सब लोगों से कहा, 2 “शेकेम के अगुवों* के पास जाकर पूछो कि तुम्हारे लिए क्या अच्छा है, यरुब्बाल के सभी 70 बेटे+ तुम पर राज करें या सिर्फ एक आदमी? उन्हें यह भी याद दिलाना कि मैं कोई पराया नहीं, उनका अपना खून हूँ।”*
-
-
2 इतिहास 10:1-4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 रहूबियाम शेकेम+ गया क्योंकि पूरा इसराएल उसे राजा बनाने के लिए शेकेम में इकट्ठा हुआ था।+ 2 जैसे ही इसकी खबर नबात के बेटे यारोबाम+ को मिली, वह मिस्र से वापस आ गया। (वह अब भी मिस्र में था क्योंकि वह राजा सुलैमान की वजह से मिस्र भाग गया था।)+ 3 फिर लोगों ने यारोबाम को बुलवाया और वह और पूरा इसराएल रहूबियाम के पास आया और वे कहने लगे, 4 “तेरे पिता ने हमसे कड़ी मज़दूरी करवाकर हम पर भारी बोझ लाद दिया था।+ अगर तू हमारे साथ थोड़ी रिआयत करे और यह भारी बोझ ज़रा हलका कर दे, तो हम तेरी सेवा करेंगे।”
-