-
2 राजा 17:21-23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 उसने दाविद के घराने से इसराएल को छीन लिया। फिर नबात के बेटे यारोबाम को राजा बनाया गया।+ मगर यारोबाम इसराएलियों को यहोवा की उपासना से दूर ले गया और उनसे एक बहुत बड़ा पाप करवाया। 22 वे उन सभी पापों में डूबे रहे जो यारोबाम ने किए थे।+ उन्होंने वे पाप करने नहीं छोड़े। 23 आखिरकार यहोवा ने इसराएल को अपनी नज़रों से दूर कर दिया, ठीक जैसे उसने अपने सब सेवकों यानी भविष्यवक्ताओं से कहलवाया था।+ इसलिए इसराएल के लोगों को बंदी बनाकर अश्शूर ले जाया गया+ और वे आज तक वहीं हैं।
-