-
व्यवस्थाविवरण 28:63पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
63 जिस तरह एक वक्त पर यहोवा ने खुशी-खुशी तुम्हें गिनती में बढ़ाया और तुम्हें खुशहाली दी, उसी तरह तुम्हें नाश करने और मिटाने में यहोवा को खुशी मिलेगी और तुम उस देश से उखाड़ दिए जाओगे जिसे तुम अपने अधिकार में करनेवाले हो।
-
-
मीका 1:6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 मैं सामरिया को मैदान के मलबे का ढेर बना दूँगा
और उसे ऐसी जगह बना दूँगा जहाँ सिर्फ अंगूर लगेंगे।
मैं उसके पत्थरों को घाटी में लुढ़का दूँगा
और उसकी नींव उखाड़ दूँगा।
-