गिनती 35:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 तुम जिस देश में रहते हो उसकी ज़मीन दूषित मत करना, क्योंकि जब खून बहाया जाता है तो देश दूषित हो जाता है।+ और देश में जो खून बहाया जाता है उसके लिए कोई प्रायश्चित नहीं, सिवा इसके कि जिसने खून बहाया है उसका खून बहाया जाए।+ 2 शमूएल 3:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 बाद में जब दाविद को इसका पता चला तो उसने कहा, “यहोवा जानता है कि नेर के बेटे अब्नेर के खून के लिए मैं और मेरा राज किसी भी तरह दोषी नहीं हैं।+
33 तुम जिस देश में रहते हो उसकी ज़मीन दूषित मत करना, क्योंकि जब खून बहाया जाता है तो देश दूषित हो जाता है।+ और देश में जो खून बहाया जाता है उसके लिए कोई प्रायश्चित नहीं, सिवा इसके कि जिसने खून बहाया है उसका खून बहाया जाए।+
28 बाद में जब दाविद को इसका पता चला तो उसने कहा, “यहोवा जानता है कि नेर के बेटे अब्नेर के खून के लिए मैं और मेरा राज किसी भी तरह दोषी नहीं हैं।+