-
1 राजा 2:31-34पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
31 राजा ने कहा, “ठीक है। वह जैसा कहता है वैसा ही कर। उसे वहीं मार डाल और उसकी लाश ले जाकर दफना दे। उसने बेगुनाहों का खून बहाकर मुझ पर और मेरे पिता के घराने पर जो दोष लगाया है उसे दूर कर।+ 32 यहोवा उसके खून का दोष उसी के सिर डाले क्योंकि उसने इसराएल के सेनापति अब्नेर+ को और यहूदा के सेनापति अमासा+ को मार डाला और मेरे पिता को इस बारे में कोई खबर नहीं थी। नेर का बेटा अब्नेर और येतेर का बेटा अमासा, दोनों उससे ज़्यादा नेक और भले आदमी थे, उसने उन दोनों को तलवार से मार डाला।+ 33 उन दोनों के खून के लिए योआब और उसके वंशज सदा दोषी रहेंगे।+ मगर दाविद और उसके वंशजों को, उसके घराने और उसके राज को सदा तक यहोवा की तरफ से शांति मिले।” 34 इसके बाद यहोयादा के बेटे बनायाह ने जाकर योआब को मार डाला और उसकी लाश वीराने में उसके घर के पास दफना दी।
-