14 अगर एक आदमी अपने संगी-साथी से बहुत गुस्सा हो जाता है और जानबूझकर उसका कत्ल कर देता है,+ तो वह कातिल मार डाला जाए। चाहे वह बचाव के लिए मेरी वेदी के पास आए, तो भी तुम उसे वहाँ से दूर ले जाकर मार डालना।+
33 तुम जिस देश में रहते हो उसकी ज़मीन दूषित मत करना, क्योंकि जब खून बहाया जाता है तो देश दूषित हो जाता है।+ और देश में जो खून बहाया जाता है उसके लिए कोई प्रायश्चित नहीं, सिवा इसके कि जिसने खून बहाया है उसका खून बहाया जाए।+
5 तू यह भी अच्छी तरह जानता है कि सरूयाह के बेटे योआब ने मेरे साथ क्या किया था। उसने इसराएल के दो सेनापतियों को यानी नेर के बेटे अब्नेर+ और येतेर के बेटे अमासा को मार डाला।+ उसने युद्ध के समय नहीं बल्कि शांति के समय उनका खून बहाया।+ ऐसा करके उसने अपने कमरबंद और जूतों पर खून का दाग लगाया।