33 तुम जिस देश में रहते हो उसकी ज़मीन दूषित मत करना, क्योंकि जब खून बहाया जाता है तो देश दूषित हो जाता है।+ और देश में जो खून बहाया जाता है उसके लिए कोई प्रायश्चित नहीं, सिवा इसके कि जिसने खून बहाया है उसका खून बहाया जाए।+
21दाविद के दिनों में इसराएल में अकाल पड़ा+ और यह तीन साल तक रहा। जब दाविद ने यहोवा से सलाह की तो यहोवा ने कहा, “शाऊल और उसका घराना खून का दोषी है क्योंकि उसने गिबोनियों को मार डाला था।”+