-
1 राजा 15:25-29पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 यहूदा के राजा आसा के राज के दूसरे साल, यारोबाम का बेटा नादाब+ इसराएल का राजा बना। उसने इसराएल पर दो साल राज किया। 26 नादाब यहोवा की नज़र में बुरे काम करता रहा। वह अपने पिता के ही नक्शे-कदम पर चला+ और उसने वही पाप किया जो उसके पिता ने किया था और इसराएल से भी करवाया था।+ 27 बाशा ने, जो इस्साकार गोत्र के अहियाह का बेटा था, नादाब के खिलाफ साज़िश की। जब नादाब और पूरा इसराएल पलिश्ती शहर गिब्बतोन+ की घेराबंदी किए हुए था, तो उस दौरान बाशा ने नादाब को गिब्बतोन में मार डाला। 28 इस तरह बाशा, नादाब को मारकर खुद राजा बन बैठा। यह घटना यहूदा के राजा आसा के राज के तीसरे साल में हुई थी। 29 बाशा जैसे ही राजा बना उसने यारोबाम के पूरे घराने का सफाया कर दिया, एक को भी ज़िंदा नहीं छोड़ा। इस तरह यहोवा का वह वचन पूरा हुआ जो उसने शीलो के रहनेवाले अपने सेवक अहियाह से कहलवाया था।+
-