यहोशू 18:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 इसराएलियों की पूरी मंडली शीलो में इकट्ठा हुई+ और उन्होंने वहाँ पर भेंट का तंबू खड़ा किया।+ उस समय तक कनान देश उनके अधीन हो चुका था।+ 1 शमूएल 4:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 जब वे लौटकर अपनी छावनी में आए तो इसराएल के मुखियाओं ने कहा, “आज यहोवा ने हमें पलिश्तियों से क्यों हारने दिया?*+ चलो, हम शीलो से यहोवा के करार का संदूक ले आएँ+ ताकि वह संदूक हमारे बीच रहे और हमें दुश्मनों के हाथ से बचाए।”
18 इसराएलियों की पूरी मंडली शीलो में इकट्ठा हुई+ और उन्होंने वहाँ पर भेंट का तंबू खड़ा किया।+ उस समय तक कनान देश उनके अधीन हो चुका था।+
3 जब वे लौटकर अपनी छावनी में आए तो इसराएल के मुखियाओं ने कहा, “आज यहोवा ने हमें पलिश्तियों से क्यों हारने दिया?*+ चलो, हम शीलो से यहोवा के करार का संदूक ले आएँ+ ताकि वह संदूक हमारे बीच रहे और हमें दुश्मनों के हाथ से बचाए।”