24 सरूयाह के बेटे योआब ने उनकी गिनती करना शुरू किया, मगर पूरा नहीं किया। गिनती लेने की वजह से परमेश्वर का क्रोध इसराएल पर भड़क उठा था+ और उनकी गिनती राजा दाविद के ज़माने के इतिहास में नहीं लिखी गयी थी।
15 रहूबियाम का शुरू से लेकर आखिर तक का पूरा इतिहास भविष्यवक्ता शमायाह और दर्शी इद्दो के लेखनों में लिखा गया+ जो वंशावली के रूप में है। और रहूबियाम और यारोबाम के बीच लगातार युद्ध चलता रहा।+