2 शमूएल 24:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 इसलिए राजा दाविद ने अपने सेनापति योआब+ से, जो उसके साथ था, कहा, “दान से बेरशेबा+ तक इसराएल के सब गोत्रों में जा और लोगों का नाम लिख। मैं लोगों की गिनती जानना चाहता हूँ।” 2 शमूएल 24:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 फिर यहोवा ने इसराएल पर महामारी का कहर ढाया,+ जो सुबह से लेकर तय समय तक फैली रही। इस महामारी की वजह से दान से लेकर बेरशेबा+ तक 70,000 लोग मारे गए।+ 1 इतिहास 21:6, 7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 मगर लेवी और बिन्यामीन गोत्र के आदमियों की नाम-लिखाई नहीं की गयी+ क्योंकि योआब को राजा की बात बिलकुल घिनौनी लगी।+ 7 दाविद के इस काम पर सच्चे परमेश्वर को बहुत क्रोध आया इसलिए उसने इसराएल को सज़ा दी।
2 इसलिए राजा दाविद ने अपने सेनापति योआब+ से, जो उसके साथ था, कहा, “दान से बेरशेबा+ तक इसराएल के सब गोत्रों में जा और लोगों का नाम लिख। मैं लोगों की गिनती जानना चाहता हूँ।”
15 फिर यहोवा ने इसराएल पर महामारी का कहर ढाया,+ जो सुबह से लेकर तय समय तक फैली रही। इस महामारी की वजह से दान से लेकर बेरशेबा+ तक 70,000 लोग मारे गए।+
6 मगर लेवी और बिन्यामीन गोत्र के आदमियों की नाम-लिखाई नहीं की गयी+ क्योंकि योआब को राजा की बात बिलकुल घिनौनी लगी।+ 7 दाविद के इस काम पर सच्चे परमेश्वर को बहुत क्रोध आया इसलिए उसने इसराएल को सज़ा दी।