-
2 शमूएल 16:5-7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 जब राजा दाविद बहूरीम पहुँचा तो शिमी नाम का एक आदमी निकला जो शाऊल के घराने के एक परिवार से था और गेरा का बेटा था।+ वह दाविद की तरफ आते हुए चिल्ला-चिल्लाकर उसे शाप देने लगा।+ 6 वह राजा दाविद पर, उसके सभी सेवकों और उसके साथ आए लोगों पर और उसके दाएँ-बाएँ चल रहे वीर योद्धाओं पर पत्थर फेंकने लगा। 7 शिमी यह कहकर दाविद को शाप देने लगा, “चला जा यहाँ से, निकल जा। तू कातिल है, निकम्मा है!
-