-
2 इतिहास 15:16-18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 यहाँ तक कि राजा आसा ने अपनी दादी माका+ को राजमाता के पद से हटा दिया क्योंकि माका ने पूजा-लाठ* की उपासना के लिए एक अश्लील मूरत खड़ी करवायी थी।+ आसा ने उसकी अश्लील मूरत काट डाली, उसे चूर-चूर करके किदरोन घाटी में जला दिया।+ 17 मगर इसराएल से ऊँची जगह नहीं मिटायी गयीं।+ फिर भी आसा का दिल सारी ज़िंदगी परमेश्वर पर पूरी तरह लगा रहा।+ 18 वह सच्चे परमेश्वर के भवन में वह सारा सोना, चाँदी और दूसरी चीज़ें ले आया जो उसने और उसके पिता ने पवित्र ठहरायी थीं।+
-