2 राजा 10:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 इसके बाद येहू ने इसराएल के कोने-कोने में इसकी खबर भिजवायी और बाल के सभी उपासक सभा में आए, एक भी नहीं छूटा। वे सब-के-सब बाल के मंदिर में गए+ जिस वजह से मंदिर खचाखच भर गया। 2 राजा 10:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 उन्होंने बाल का पूजा-स्तंभ ढा दिया+ और मंदिर+ को गिरा दिया और उस जगह को शौचालय बना दिया। वह आज तक ऐसा ही है।
21 इसके बाद येहू ने इसराएल के कोने-कोने में इसकी खबर भिजवायी और बाल के सभी उपासक सभा में आए, एक भी नहीं छूटा। वे सब-के-सब बाल के मंदिर में गए+ जिस वजह से मंदिर खचाखच भर गया।
27 उन्होंने बाल का पूजा-स्तंभ ढा दिया+ और मंदिर+ को गिरा दिया और उस जगह को शौचालय बना दिया। वह आज तक ऐसा ही है।