1 राजा 16:30 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 30 ओम्री का बेटा अहाब यहोवा की नज़र में उन सभी राजाओं से बदतर निकला जो उससे पहले हुए थे।+ 1 राजा 16:32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 32 इतना ही नहीं, उसने सामरिया में बाल देवता का जो मंदिर+ बनवाया था, वहाँ उस देवता के लिए एक वेदी भी खड़ी करवायी।
32 इतना ही नहीं, उसने सामरिया में बाल देवता का जो मंदिर+ बनवाया था, वहाँ उस देवता के लिए एक वेदी भी खड़ी करवायी।