-
निर्गमन 15:23-25पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
23 जब वे मारा* नाम की जगह पहुँचे+ तो वहाँ उन्हें पानी मिला, मगर पानी इतना कड़वा था कि वे पी न सके। इसीलिए उसने उस जगह का नाम मारा रखा। 24 तब लोग मूसा के खिलाफ यह कहकर कुड़कुड़ाने लगे,+ “अब हम क्या पीएँगे?” 25 फिर मूसा ने यहोवा को पुकारा+ और यहोवा ने उसे एक छोटा पेड़ दिखाया। मूसा ने जब वह पेड़ उठाकर पानी में फेंका तो पानी मीठा हो गया।
वहाँ परमेश्वर ने लोगों को एक नियम और न्याय-सिद्धांत दिया और उन्हें परखा।+
-
-
2 राजा 2:19-21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
19 कुछ समय बाद यरीहो शहर के आदमियों ने एलीशा से कहा, “मालिक, तू देख सकता है कि हमारा शहर कितनी अच्छी जगह पर बसा है।+ मगर यहाँ का पानी खराब है और ज़मीन बंजर है।”* 20 एलीशा ने कहा, “एक नयी कटोरी लो और उसमें नमक डालकर मेरे पास लाओ।” उन्होंने एक कटोरी में नमक डालकर उसे दिया। 21 एलीशा पानी के सोते के पास गया और उसने उस पर नमक फेंककर+ कहा, “यहोवा कहता है, ‘मैंने इस पानी को पीने लायक कर दिया है। अब से इसकी वजह से न तो किसी की मौत होगी, न कोई औरत बाँझ रहेगी।’”*
-