-
निर्गमन 15:23-25पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
23 जब वे मारा* नाम की जगह पहुँचे+ तो वहाँ उन्हें पानी मिला, मगर पानी इतना कड़वा था कि वे पी न सके। इसीलिए उसने उस जगह का नाम मारा रखा। 24 तब लोग मूसा के खिलाफ यह कहकर कुड़कुड़ाने लगे,+ “अब हम क्या पीएँगे?” 25 फिर मूसा ने यहोवा को पुकारा+ और यहोवा ने उसे एक छोटा पेड़ दिखाया। मूसा ने जब वह पेड़ उठाकर पानी में फेंका तो पानी मीठा हो गया।
वहाँ परमेश्वर ने लोगों को एक नियम और न्याय-सिद्धांत दिया और उन्हें परखा।+
-
-
2 राजा 4:38-41पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
38 जब एलीशा गिलगाल लौटा तो वहाँ अकाल पड़ा हुआ था।+ जब भविष्यवक्ताओं के बेटे+ उसके सामने बैठे हुए थे तो एलीशा ने अपने सेवक से कहा,+ “हंडा चढ़ा दे और भविष्यवक्ताओं के बेटों के लिए शोरबा बना।” 39 उनमें से एक सब्ज़ियाँ लेने खेत गया। मगर जब उसे एक जंगली बेल दिखायी दी, तो उसने उसका फल तोड़ लिया और अपने कपड़े में भरकर ले आया। वह नहीं जानता था कि वह असल में क्या है। उसने उन्हें काटा और हंडे में डाल दिया। 40 बाद में शोरबा भविष्यवक्ताओं को परोसा गया। मगर जैसे ही उन्होंने मुँह में डाला वे चिल्ला पड़े, “यह तो ज़हर है ज़हर! सच्चे परमेश्वर के सेवक, यह ज़हर है!” वे उसे नहीं खा पाए। 41 तब एलीशा ने कहा, “थोड़ा आटा ले आओ।” उसने आटा हंडे में डाला और कहा, “अब यह सब लोगों को परोसो।” तब हंडे के शोरबे से कोई नुकसान नहीं हुआ।+
-