-
निर्गमन 14:21, 22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 मूसा ने अब अपना हाथ सागर पर बढ़ाया+ और यहोवा ने सारी रात पूरब से तेज़ हवा चलायी जिससे सागर का पानी दो हिस्सों में बँट गया+ और बीच में सूखी ज़मीन दिखायी देने लगी।+ 22 फिर इसराएली सूखी ज़मीन पर उतरे और सागर पार करने लगे।+ इस पूरे समय के दौरान उनके दायीं और बायीं तरफ सागर का पानी ऊँची दीवार की तरह खड़ा रहा।+
-
-
2 राजा 2:13, 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 इसके बाद उसने एलियाह की पोशाक*+ उठायी जो नीचे गिर गयी थी। फिर वह वापस यरदन नदी के किनारे गया और वहाँ खड़ा हो गया। 14 उसने एलियाह की पोशाक ली और उसे पानी पर मारा और कहा, “एलियाह का परमेश्वर यहोवा कहाँ है?” जब उसने पोशाक पानी पर मारी, तो नदी का पानी दायीं और बायीं तरफ हटकर दो हिस्सों में बँट गया और एलीशा बीच से चलता हुआ उस पार गया।+
-