13 पूरी धरती के मालिक यहोवा का संदूक उठानेवाले याजक जैसे ही यरदन में पैर रखेंगे, तो जो पानी बहकर नीचे आ रहा है, वह वहीं रुक जाएगा और दीवार* की तरह खड़ा हो जाएगा।”+
8 एलियाह ने अपनी पोशाक*+ उतारी और उसे मोड़कर पानी पर मारा और नदी का पानी दायीं और बायीं तरफ हटकर दो हिस्सों में बँट गया। तब वे दोनों बीच में सूखी ज़मीन पर चलकर नदी के उस पार गए।+