-
निर्गमन 32:26, 27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
26 मूसा छावनी के द्वार पर अपनी जगह खड़ा हो गया और उसने कहा, “तुममें से कौन-कौन यहोवा की तरफ है? वह मेरे पास आ जाए!”+ तब सभी लेवी मूसा के पास आकर जमा हो गए। 27 मूसा ने उनसे कहा, “इसराएल के परमेश्वर यहोवा ने कहा है, ‘तुममें से हर कोई अपनी तलवार बाँध ले और पूरी छावनी में घूमकर हरेक द्वार पर जाए और अपने भाई, पड़ोसी और करीबी दोस्त को मार डाले।’”+
-
-
व्यवस्थाविवरण 13:6-9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 अगर तेरा सगा भाई या तेरा बेटा या बेटी या तेरी पत्नी, जिसे तू बहुत प्यार करता है या तेरा जिगरी दोस्त तुझे चुपके से बहकाने की कोशिश करे और कहे, ‘चलो, हम दूसरे देवताओं की सेवा करते हैं,’+ ऐसे देवताओं की जिन्हें न तू जानता है और न तेरे बाप-दादे जानते थे, 7 चाहे ये तुम्हारे आस-पास की जातियों के देवता हों या दूर की जातियों के, या देश के किसी भी कोने के देवता हों, 8 तो तू उसकी बातों में मत आना, न ही उसकी सुनना।+ तू उस पर दया न करना, न ही उस पर तरस खाना या उसे बचाने की कोशिश करना। 9 इसके बजाय तू उसे हर हाल में मार डालना।+ उसे मार डालने के लिए सबसे पहले तेरा हाथ उठे, उसके बाद बाकी सब लोगों का।+
-