निर्गमन 25:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 “इसराएल के लोगों से कहना कि वे मेरे लिए दान लेकर आएँ। ऐसे हर इंसान से, जिसका दिल उसे देने के लिए उभारता है, तुम मेरे लिए दान इकट्ठा करना।+ निर्गमन 35:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 फिर जिस-जिसके दिल ने उसे उभारा,+ जिसके मन* ने उसे उभारा, वह यहोवा के लिए दान ले आया। लोगों ने वे सारी चीज़ें दान कीं जो भेंट का तंबू बनाने, पवित्र पोशाकें तैयार करने और तंबू की सेवा में इस्तेमाल होतीं।
2 “इसराएल के लोगों से कहना कि वे मेरे लिए दान लेकर आएँ। ऐसे हर इंसान से, जिसका दिल उसे देने के लिए उभारता है, तुम मेरे लिए दान इकट्ठा करना।+
21 फिर जिस-जिसके दिल ने उसे उभारा,+ जिसके मन* ने उसे उभारा, वह यहोवा के लिए दान ले आया। लोगों ने वे सारी चीज़ें दान कीं जो भेंट का तंबू बनाने, पवित्र पोशाकें तैयार करने और तंबू की सेवा में इस्तेमाल होतीं।